💥100+GK Questions In Hindi💥
_______________________________________________________
Quiz In Hindi; Hello दोस्तों,अगर Competition परीक्षाओं में Successful होना है तो सामान्य ज्ञान (GK) की अच्छी तैयारी जरूरी है. भर्ती परीक्षाओं(Exams) में लिए आयोजित होने वाले Interview में विज्ञान (Science), सामान्य ज्ञान (General knowledge), इतिहास (History), भूगोल (Geography) समेत विभिन्न विषयों के GK के सवाल पूछे जाते हैं. आइए जानते सामान्य ज्ञान (General knowledge) के कुछ Important Questions और उनके Answers.
Important tops;-
✍ सीमा रेखाएं - प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय सीमाएँ
----------------------------------------------
√√ रेखा का नाम – डूरंड(Durand) रेखा (Line)
● किसके बीच – पाकिस्तान(Pakistan) तथा अफगानिस्तान
● 1886 में सर मार्टिमर(Martimer) डूरंड द्वारा निर्धारित।
-----------------------
√√ रेखा का नाम – मैकमोहन(Macmohan) रेखा (Line)
● किसके बीच – भारत तथा चीन
● 1120 Km. Long यह रेखा(Line) सर हेनरी Macmohan द्वारा निर्धारित की गई थी। लेकिन China इसे स्वीकार नहीं करता।
-----------------------
√√ रेखा का नाम – रेडक्लिफ(Radcliffe) रेखा (Line)
● किसके बीच – भारत तथा पाकिस्तान
● 1947 में भारत(india)-पाकिस्तान सीमा(Border) आयोग के अध्यक्ष सर सायरिल रेडक्लिफ द्वारा निर्धारित।
------------------------
√√ रेखा का नाम – 17 वीं समानांतर(17th Parallel) रेखा
● किसके बीच – उत्तरी(South) वियतनाम तथा द. वियतनाम(Vietnam)
● वियतनाम के एकीकरण(Integration) के पहले यह देश(Country) को दो(Two) भागों में बांटती(Divide) थी।
-----------------------
√√ रेखा का नाम – 24 वीं समानांतर(24th Parallel) रेखा
● किसके बीच – भारत तथा पाकिस्तान
● पाकिस्तान के अनुसार कच्छ क्षेत्र(Area) का यह रेखा(Line) सही निर्धारण करती है लेकिन भारत(India) इस रेखा को स्वीकार नहीं करता है।
-----------------------
√√ रेखा का नाम – 38 वीं समानांतर(38th Parallel) रेखा
● किसके बीच – उत्तर कोरिया(South Korea) तथा दक्षिण कोरिया
● कोरिया(Korea) को दो(Two) भागों में बांटती है।
------------------------
√√ रेखा Ka नाम – 49 वीं समानांतर(49th Parallel) रेखा
● किसके बीच – अमेरिका तथा कनाडा
● अमेरिका(UAS) तथा कनाडा को दो(Two) भागों में बांटती है।
-----------------------
√√ रेखा Ka नाम – हिंडनबर्ग(Hindenburg) रेखा( Line)
● किसके बीच – जर्मनी तथा पोलैंड
● प्रथम(First) विश्व युद्ध में जर्मनी(Germany) की सेना यहीं से वापस लौटी थी।
------------------------
√√ रेखा का नाम – ओडरनास(Order-Neisse) रेखा ( Line)
● किसके बीच – जर्मनी तथा पोलैंड
● द्वितीय विश्व युद्ध के बाद निर्धारित की गई।
-----------------------
√√ रेखा Ka नाम – मैगिनाट(Maginot) रेखा (Line)
● किसके बीच – जर्मनी तथा फ्रांस
● जर्मनी के आक्रमण से बचाव के लिए फ्रांस(France) ने यह रेखा(Line) बनाई थी।
------------------------
√√ रेखा Ka नाम – सीजफ्राइड(Seigfrid ) रेखा (Line)
● किसके बीच – जर्मनी तथा फ्रांस
● जर्मनी ने यह रेखा बनाई थी।
✅ मुगल(Mugal) शासन Ke दौरान हुए प्रमुख युद्ध
_______________________________________________________
☫ पानीपत के पहली लड़ाई (1526)
☞ बाबर द्वारा भारत(India) में मुगल(Mugal) साम्राज्य की स्थापना
☫ खनवा की लड़ाई (1527)
☞ बाबर ने मेवाड़ के राणा शुंग(Rana Shung) और उसके सहयोगियों को हराया ।
☫ घाघरा की लड़ाई (1529)
☞ बाबर ने Afghan और बंगाल के Sultan के संयुक्त बलों(Forces) को हराया ।
☫ चौसा की लड़ाई (1539)
☞ शेरशाह सूरी ने हुमायूं(Humayun) को हराया ।
☫ पानीपत के दूसरी लड़ाई (1556)
☞ अकबर(Akbar) ने हिंदू(Hindu) राजा हेमू को पराजित किया ।
☫ थानेसर की लड़ाई (1567)
☞ अकबर ने संन्यासियों(Monks) के दो प्रतिद्वंदी समूहों को हराया ।
☫ तुकरोइ की लड़ाई (1575)
☞ अकबर ने बंगाल(Bangal) और बिहार के सुल्तानों(Sultans) को हराया
☫ हल्दीघाटी की लड़ाई (1576)
☞ मुगल सेना के राजा Man Singh और मेवाड़ के Rana Pratap के बीच अनिर्णायक युद्ध ।
☫ समुगढ़ की लड़ाई (1658)
☞ औरंगजेब(Aurangzeb) और मुराद बख्श ने दारा(By) शिकोह(Shikoh) को हराया ।
☫ खाजवा की लड़ाई (1659)
☞ औरंगजेब(Aurangzeb) ने अपने भाई(Bhai) शाह शुजा को हराया
☫ सराईघाट की लड़ाई (1671)
☞ अहोम साम्राज्य(Empire) के लाचि बोरुपखान ने Ram Singh के नेतृत्व वाली Mugal सेना को हराया
☫ करनाल की लड़ाई (1739)
☞ नादिर शाह ने मुगल(Mugal) बादशाह मुहम्मद शाह को हराया और मयूर सिंहासन और कोहिनूर हीरे सहित मुगल(Mugal) खजाना लूटा।
Read More :
Tags
GENERAL AWARENESS
